प्रारंभिक जीवन
अब्दुल कलाम जी का जन्म 15 अक्टूबर गांव धनुषकोडी रामेश्वरम तमिलनाडु में हुआ था इनके पिता का नाम जैनुल आबदीन था जोकि ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे इनके ऊपर अपने पिताजी का गहरा प्रभाव पड़ा क्योंकि वह उनकी लगन और मेहनत से काफी कुछ सीखते थे इनके पिताजी एक मछुआरे थे जो कि अपनी नाव को किराए पर दिया करते थे इनका परिवार काफी बड़ा था खुद अब्दुल कलाम के पांच भाई और पांच बहने थी इनको बचपन से ही पढ़ने में रुचि थी इनका पहला शिक्षा दाखिला रामेश्वरम के पंचायत प्राथमिक विद्यालय में हुआ
आपको जानकर हैरानी होगी की अब्दुल कलाम जी का पढ़ाई में रुचि होने के कारण उन्होंने अपनी आरंभिक शिक्षा को जारी रखने के लिए अब्दुल कलाम जी ने अखबार बांटने का कार्य किया वह अपने दिन की शुरुआत सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले सुबह की नमाज फजर को पढ़कर अखबार बांटने निकल जाया करते थे उसके बाद घर लौटकर वह स्कूल जाते थे सन 1950 में इन्होंने मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अंतरिक्ष विज्ञान में ग्रेजुएट की उपाधि प्राप्त की
कैरियर
इन्होंने भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में प्रवेश किया ताकि वह एक महत्वपूर्ण परियोजना हावर क्राफ्ट पर काम कर सके उन्होंने सफलतापूर्वक कई उपग्रह प्रक्षेपण में अपना योगदान दिया तथा भारत के स्वदेशी निर्माण उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी 3 के निर्माण में अहम भूमिका निभाई तथा 1980 में इन्होंने रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा के समीप स्थापित किया था इस प्रकार भारत भी अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष क्लब का सदस्य बन गया उन्होंने कई अहम परियोजनाओं पर कार्य किया और उन्हें सफलतापूर्वक पूरा भी किया इसरो लॉन्च व्हीकल प्रोग्राम को विकसित करने का श्रेय भी इन्हीं दिया जाता है और सबसे महत्वपूर्ण काम जो पूरे भारत को गौरवान्वित करता है वह यह था कि उनकी देखरेख में भारत ने 1998 में पोखरण में अपना द्वितीय सफल परमाणु परीक्षण किया जिससे भारत देश पूरी दुनिया के परमाणु संपन्न देशों की सूची में शामिल हो गया
पुरस्कार एवं सम्मान
सन पुरस्कार का नाम संस्था
1981 पद्मभूषण भारत सरकार
1990 पद्म विभूषण भारत सरकार
1997 भारत रत्न भारत सरकार
1998 वीर सावरकर पुरस्कार भारत सरकार
2008 डॉक्टर ऑफ साइंस अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
2012 डॉक्टर ऑफ लॉज साइमन फ्रीजर विश्वविद्यालय
2014 डॉक्टर ऑफ साइंस एडिनबर्ग विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम
भारत के राष्ट्रपति
अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति चुने गए उन्हें जनता का राष्ट्रपति भी कहा जाता है यह बच्चों और युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे भारतीय जनता पार्टी ने अब्दुल कलाम जी को अपना उम्मीदवार बनाया था जिसका विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने समर्थन किया और 18 जुलाई 2002 को डॉक्टर अब्दुल कलाम को 90% बहुमत प्राप्त हुआ और उन्हें भारत का यह गौरव पथ हासिल हुआ और वह भारत के राष्ट्रपति बने अब्दुल कलाम जी अपने व्यक्तिगत जीवन में बेहद ही कोमल स्वभाव के थे और वह शाकाहारी थे वह इतने अनुशासन प्रिय थे कि वह एक ऑफिस के नौकर से बड़े ही प्यार से बात करते थे
मृत्यु
डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम साहब का निधन 27 जुलाई 2015 को 83 वर्ष की आयु में शिलांग मेघालय भारत में हुआ था शिलांग में वह (IIM) लेक्चर देने जा रहे थे उस लेक्चर का उनका टॉपिक था (creating livable planet earth) ,वह धरती माता को बहुत ही प्यार करते थे उनका प्यार उनकी कविताओं से भी मिलता है उन्होंने लिखा था".
" देखो धरती की जगमग देखो
पूछो किरणों से इनका कैसा नाता है
कुछ मीठा सा छू जाता है
एक जवाब वहीं से आता है
नहीं सिर्फ यह महज रोशनी
यहां ज्ञान का प्रकाश जगमगाता है
सेवा का प्रकाश यहां आंखें चुंधियाआता है
शांति से रोशन है जो वही तो धरती माता है"
दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह मेरा पहला पोस्ट है उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा मैंने पोस्ट में एक साधारण तथा दैनिक बोलचाल में बोली जाने वाली हिंदी भाषा का प्रयोग किया है जिससे कि समझने में आसानी हो
यदि आपको अच्छा लगा तो प्लीज इस पोस्ट को लाइक करें और कमेंट करें और यदि आप किसी और व्यक्तिगत तथा आदर्श व्यक्ति की जीवनी जानना चाहते हैं तो आप कमेंट कर सकते हैं
Appreciate ur work...
ReplyDelete