Wednesday 15 November 2017

सीरिया के बारे में 28 रोचक व हैरान करने वाले तथ्य हिंदी में। 28 Interesting Facts about Siriya

सीरिया के बारे में 28 रोचक व हैरान करने वाले तथ्य हिंदी में।

सीरिया 

  • वैसे तो सीरिया में कोई धर्म अधिकारी नहीं है और इसके संविधान में धर्म की स्वतंत्रता मिलती है हालांकि सीरियाई लोगो को इस्लाम ने बहुत प्रभावित किया है और सीरिया के संविधान में यह भी लिखा गया है कि सीरिया का राष्ट्रपति एक मुस्लिम होना चाहिए

  • सीरिया यह देश यूरोप और एशिया को जोड़ने वाली कड़ी के रूप में भी जाना जाता है  सीरिया एक प्राचीन मध्य पूर्व देश है जो एशिया और पश्चिमी दुनिया के बीच प्रवेश द्वार के रूप में खड़ा है यहां प्राचीन समय से रोमन ग्रीक अरब और तुर्की लोगो ने शासन किया है

  • सीरिया 400 साल पहले तक तुर्क साम्राज्य का हिस्सा था उसके बाद 1920 में फ्रांस जनादेश के अधीन हो गया और उसके बाद 1946 में इसे स्वतंत्रता प्राप्ति हुई। 

  • संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक सीरिया की जनसंख्या के आधे से ज्यादा आबादी को जरुरी मानवीय सहायता की आवश्यकता है

  • गल्फ कॉरपोरेशन कॉउंसिल आयल और रिच के सदस्य बहरीन ,कुवैत, कतर, सऊदी अरेबिया, सयुक्त अरब अमीरात इन सभी देशो ने बहुत से कम सीरियाई शरणार्थी कि मेंजवानी की है जो की बहुत ही चौक आने वाली बात थी 

  • अधिकांश शोधकर्ता इस बात से सहमत हैं कि सीरिया शब्द अससूर से निकला है जिसका अर्थ होता है राजकुमार। 

  • 2011 के बाद से सीरिया एक ग्रह युद्ध की पकड़ में आ गया था युद्ध की शुरुआत असद जो कि एक राज्य घराने से था जिसके परिवार ने पिछले 4 दशकों से सीरिया पर शासन किया था जिसको उखाड़ फेकने तथा अरब के लोगों द्वारा विरोध करने के दौरान शुरु हुआ था। 

  • संयुक्त राज्य अमेरिका में सीरियाई लोगों का लंबा इतिहास है कुछ मशहूर अमेरिकी लोगों की जड़े सीरिया से जुड़ी हुई है जिसमें स्टीव जॉब्स, जोक्स ,पाऊं अब्दुल, मुरे अब्राहम हैं

  • यह देश दुनिया में सभी पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देश बन गया है क्योंकि मुख्य रुप से इस में चल रहे ग्रह युद्ध के कारण 2014 में कम से कम 17 पत्रकारों की हत्या कर दी गई थी

  • सीरिया गृह युद्ध आंशिक रूप से जटिल है क्योंकि विभिन्न समूह और विदेशी समर्थक असद जिसे रुस और ईरान द्वारा समर्थन मिला और निशुल्क सेना जिसे पश्चिमी देशों का समर्थन और अन्य सेनाओं सहित सभी लोग नियंत्रण के लिए लड़ रहे हैं इसके अलावा इस्लामीवादियों जैसे  isis वह भी अपना शासन सीरिया में जमाना चाहता है



  • सीरिया में 87%  मुसलमान जिसमें ( 74% सुन्नी है) तथा 10%  इसाई और 3% डूज हैं और कुछ यहूदी भी है जो की मुख्य रुप से दमिश्क और अलेप्पो में रहते हैं

  • सीरिया की जनसंख्या 17064854 है जिसमें 18900 इजराइल गोलन हाइट्स में रहते हैं

  • सीरिया का आकार सयुक्त राज्य अमेरिका के पेंसिलवेनिया से डेढ़ गुना बड़ा है

  • सीरिया में ग्रह युद्ध के चलते 1000000 से अधिक सीरियाई अपने घरों से बाहर जाने को मजबूर हो गए या तो वह आंशिक रूप से विस्थापित हो गए यहां फिर उन्होंने पूरी तरह से देश को छोड़ दिया था

  • सीरिया में ग्रह युद्ध के चलते 1500000 सीरियाई सीरिया से बाहर निकले जिसमें 75% से अधिक महिलाएं और बच्चे थे

  • सीरिया की राजधानी दमिश्क का पुराना नाम (डम सीक ) था जिसका अर्थ होता है कि पानी से परिपूर्ण स्थान। 

  • इसी दौरान सीरियाई शरणार्थीयो के लगभग 10%  परसेंट लोगों ने यूरोप में सुरक्षा की मदद मांगी इन लोगो की किस देश द्वारा मदद करनी चाहिए इसी वजह से राजनीति झगड़ा पैदा हो गया था

  • सीरिया में लगभग 60% लोग बेरोजगार हैं और यहां पर गरीबी का अनुपात बहुत ज्यादा है यहां पर लोग मूलभूत चीजों को वहन नहीं कर सकते हैं जो कि जीने में अति आवश्यक होती हैं

  • सीरिया का आधिकारिक नाम (सीरिया अरब गणराज्य) है

  • आपको जानकर हैरानी होगी कि सीरिया में 4000 वर्ष से अधिक पुरानी सड़के हैं जो कि आज भी उपयोग की जाती है

  • 2011 को सीरिया में ग्रह युद्ध की शुरुआत हुई जिसके कारण यह देश 20 साल पीछे चला गया

  • 21 वीं शताब्दी में सीरियाई शरणार्थी दुनिया में सबसे  खराब मानवीय संकट है

  • तुर्की में 2500000 से अधिक सीरियाई शारणार्थी हैं जो किसी अन्य देर से ज्यादा है लेबनान में 1500000  सीरियाई शरणार्थी  हैं लेबनान में हर 5 में से 1 सीरियाई शरणार्थी होता है

  • इराक में जहां पहले से ही उनके 2300000 इराकी आंशिक रूप से विस्थापित हैं फिर भी यह देश  सीरियाई  शरणार्थी कि मेजबानी  करता है आज भी इराक में 245000 सीरियाई  शरणार्थी  रहते हैं

  • सीरियाई गृहयुद्ध 2011 में शुरु हुआ था इस के मुताबिक सीरिया में 250000 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं पिछले 5 वर्षों से हर हफ्ते हर दिन 130 से ज्यादा लोग मारे जाते हैं

  • दुनिया में 2016 की रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई शरणार्थी की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है

  • सभी सीरियाई शरणार्थी के आधे से ज्यादा लोग 18 वर्ष से कम उम्र के हैं

  • उच्च आय वाले देशो ने जैसे कि रूस, जापान, सिंगापुर, और दक्षिण कोरिया सहित देशो ने सीरिया शरणार्थी के लिए शुन्य पुनर्वास स्थानों की पेशकश की है






2 comments:

Trending