उत्तर कोरिया के बारे में 21 रोचक व महत्वपूर्ण तथ्य।
किम जोंग उन |
उत्तर कोरिया एक सनकी तानाशाह का देश दुनिया भर के दबावों के बावजूद जुलाई की शुरुआत में एक इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने वाला देश।
तो चलिए जानते हैं उत्तर कोरिया के बारे में कुछ आकर्षण तथ्य हैं जो इस देश को पृथ्वी पर सबसे अलग निर्दयतापूर्वक शासित राष्ट्रों में से एक बनाता है
- उत्तर कोरिया के संस्थापक और पहले नेता किम इल सुंग ने देश की आत्मनिर्भरता की नीति बनाई जिसने उत्तर कोरिया को आर्थिक रूप और कूटनीति रूप से दुनिया के बाकी हिस्सों से काट दिया।
- अपने सात दशकों के अस्तित्व के दौरान उत्तर कोरिया पर एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों जो कि सभी क्रूर तानाशाहओ द्वारा शासित किया गया है किम इल सुंग के पोते जो कि इस समय किम जोंग उन है 35 वर्ष की आयु में 2011 को अपने पिता की किम जोंग द्वितीय की मृत्यु के बाद सत्ता में आया।
- उत्तर कोरियाई लोगों को 28 अनुमोदित बाल कटाने में से एक का पालन करना होता है और अविवाहित महिलाओं के पास छोटे बाल होने चाहिए लेकिन विवाहित महिला के पास बहुत अधिक विकल्प है ताइवानी वेबसाइट के अनुसार युवा पुरुषों के बाल कम से कम 2 इंच से बड़े नहीं होने चाहिए इसमें बूढ़े व्यक्तियों को रियायत दी गई है कि वह अपने बाल 11/4 से ज्यादा बड़े नहीं रख सकते हैं
- उत्तर कोरिया ने 2006 के बाद 5 परमाणु परीक्षणों का आयोजन किया है जिसमें अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया गया है दो तो 2016 में आयोजित किए गए थे जिसमें उत्तर कोरिया ने कहा था कि उनमें से एक शक्तिशाली हाइड्रोजन बम था हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने इस दावे को संदेह के घेरे में लिया विशेषज्ञों का मानना है कि उसके पास परमाणु हथियार तो है लेकिन कितनी मात्रा में है यह अज्ञात है
- राज्य विभाग के मुताबिक उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच की सीमा दुनिया में सबसे ज्यादा फौजियों की तैनाती वाली सीमा है दक्षिण कोरिया में 680000 सैनिकों की तुलना में प्योंगयांग में 1.2 मिलियन सैन्य कर्मियों की संख्या है तथा दक्षिण कोरिया के सैनिकों में जहां 28000 अमेरिकी सैनिक भी तैनात हैं
- किम जोंग उन के भाई (किम जोंग उन ) मलेशिया के क्वालालंपुर हवाई अड्डे पर 13 फरवरी को 2 महिलाओं ने हत्या कर दी थी जिस पर मलेशियाई सरकार ने उत्तर कोरियाई एजेंटों को उनकी हत्या का दोषी ठहराया था
- उत्तर कोरिया में फैक्ट बुक के अनुसार प्रति व्यक्ति वार्षिक जीडीपी 2014 में 1800 डॉलर थी जो कि दुनिया में सबसे कम है तथा 2016 में दक्षिण कोरिया में प्रति व्यक्ति जीडीपी 37900 थी
- उत्तर कोरिया के पास ऐसे अधिकारियों का एक नेटवर्क है जो निगरानी रखता है और अधिकारियों के साथी को रिपोर्ट करता है जिनमें आपराधिक गतिविधि विध्वंसक व्यवहार तथा दूसरे देश के TV प्रसारणों के लिए उत्तर कोरियाई लोगों को गंभीर रूप से दंड दिया जाता है
- उत्तर कोरिया की आय जापान और कई देशों को नकली फार्मास्युटिकल्स जैसे कि वियाग्रा मादक पदार्थों जैसे फेमेथेमैन नकली सिगरेट और 100 डॉलर की नकली अमेरिकी छोटी बंदूकें तथा हथियार जिन्हें वह आतंकवादी समूहों और आतंकवादी देशों मैं बेच कर अपनी आय कमाता है
- संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 1990 के दशक में आई बाढ़ की वजह से 2 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई एशिया प्रेस ने बताया कि हाल ही में उत्तर और दक्षिण हुवाँगी के खेती वाले प्रांतों में अकाल की वजह से कुछ लोगो ने नरभक्षण का सहारा लिया
- उत्तर कोरिया में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सन 1978 में नॉर्थ कोरियन एजेंटों ने साउथ कोरिया के फिल्म डायरेक्टर Samsung ओके एंड उनकी (पत्नी चाऊ इन हुई) को किडनैप कर लिया था ताकि वह उनके देश उत्तर कोरिया में फिल्म उद्योग को बढ़ावा दे सकें फिर उसके बाद उन्हें पश्चिम में 8 साल के बाद दर्जनों फिल्म के निर्माण के बाद छोड़ दिया गया
- उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम को पहली बार 1970 के दशक में सोवियत संघ की मदद से विकसित किया गया था इसकी लंबी दूरी की ट्रेन्डोंग - 2 मिसाइल अमेरिकी क्षेत्र तक पहुंचने के लिए विकसित की जा रही है अन्य मध्यम दूरी की मिसाइल को जापान के ऊपर से निकाला जा चुका है
- उत्तर कोरिया में केवल तीन सरकारी चैनल ही दिखाए जाते हैं और यहां पर इंटरनेट सेवा कुछ सरकारी दफ्तरों में ही उपलब्ध है कुछ उत्तर उत्तरी कोरियाई लोग दुनिया की घटनाओं के बारे में केवल सरकारी चैनल पर निर्भर रहते हैं
- दक्षिण कोरियाई सरकार के अनुमान और ह्यूमन राइट्स वॉच के मुताबिक 150000 और 200000 उत्तर कोरियाई लोग विद्युतीकृत बाढ़ से घिरे शिविर में रहते हैं जो कि वह शिविर सबसे खराब शिविर है
- उत्तर कोरिया एक लोकतांत्रिक देश है पर वहाँ वोट केवल नाम के लिए होते है क्योकि किम जोंग प्रतिद्वंदी खड़ा नहीं होता।
- किम जोंग के खिलाफ जाना अपनी मौत को दावत देने जैसा है इसके कारण इसने अपनी बहन के पति को ज़िंदा भूखे कुत्तो के सामने छोड़ दिया था।
- किम जोंग ने अपने एक अधिकारी को मीटिंग में सोने की वजह से उसे तोप के सामने रखकर उड़ा दिया था।
Nice इनफार्मेशन
ReplyDeleteintresting facts & information in hindi